Sunday 12 January 2014

कम्‍प्‍यूटर की सारी जानकारी लें सब एक क्लिक में


कम्‍प्‍यूटर की सारी जानकारी लें सब एक क्लिक में

क्‍या आपको पता है कि आपके कम्‍प्‍यूटर में हार्डडिस्‍क, रैम, मदरबोर्ड, या प्रोसेसर कौन की कम्‍पनी के है और उनका मॅाडल नम्‍बर आदि क्‍या है या उनकी क्षमता कितनी है, अगर नहीं तो एक आसान सा तरीका है पता करने का 
 अगर आप विण्‍डोज एक्‍सपी इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो आपको स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा और रन कमाण्‍ड को ओपन करना होगा
रन कमाण्‍ड ओपन होने के बाद आपको बाक्‍स में dxdiag टाइप कर ओके पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपके सामने एक विण्‍डो खुल जायेगी जिसमें आपके सिस्‍टम की सारी जानकारी मिल जायेगी
और अगर आपके पास विण्‍डोज 7 है तो बस आपको अपने स्‍टार्ट मीनू के सर्च बाक्‍स में run टाइप करना है जिससे रन विण्‍डो सीधे सीधे ओपन हो जायेगी, जिसमें आपको dxdiag टाइप कर ओके पर क्लिक करना होगा और विण्‍डोज 7 की भी सारी जानकारी आपको मिल जायेगी

No comments: