Wednesday, 8 January 2014

MOBILE TRICK

अगर रिसीव कॉल को डीएक्टिवेट करना हो तो-
कभी-कभी आपको किसी ऐसे इंसान से पीछा छु़ड़ाना होता है जो बार-बार आपको फोन करके परेशान कर रहा हो। ऐसे में आप रिसीव की हुई कॉल को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको कॉल करने वाले इंसान को एक मेसेज सुनाई देगा जिसमें यह बोला जाएगा की 'जिस नंबर को आपने डायल किया है वो वैद्य नहीं है'। ऐसा करने के लिए पहले अपने मोबाइल फोन में **21*999999# टाइप कीजिए और फिर ग्रीन आन्सर बटन दबा दीजिए। आपको कॉल करने वाले किसी भी इंसान को यही मेसेज मिलेगा। इस फीचर को बंद करने के लिए बस ##21# टाइप कीजिए और फिर से आन्सर बटन दबा दीजिए। बस हो गया आपका काम।
 
बैटरी की लाइफ बढ़ाइए-
अगर आपकी बैटरी डेड होने वाली हो तो उसे वापस से चार्ज करने के लिए एक आसान ट्रिक है। इसके लिए अपने सिर्फ अपने फोन के डायल पैड पर  *3370# टाइप करें। आपका फोन अपने आप बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन को ऑन कीजिए, बस आपकी बैटरी 50% बढ़ जाएगी।
टिप- यह ट्रिक सिर्फ नोकिया फोन में ही काम करती है।
 
अपना फोन चोरी कराइए-
अपने फोन में *#06# टाइप कीजिए ऐसा करने से आपको आपके फोन का IMEI नंबर मिल जाएगा। अपने सर्विस ऑपरेटर को फोन लगाइए और कहिए आपका फोन चोरी हो गया है। कोई पता भी नहीं कर पाएगा कि ऐसा सच में हुआ है या नहीं।
 
द डिटेक्टिव ट्रिक
अगर आपको वाकई में जेम्स बॉन्ड बनना है तो यह ट्रिक आपके लिए काफी फनी साबित हो सकती है।
 
1. अपने फोन का ऑटोमैटिक आन्सर एक्टिवेट करिए और फोन की रिंगिग को म्यूट कर दीजिए।
 
2. अपने फोन का हेडसेट प्रोफाइल एक्टिवेट करिए।
 
3. अब अपने फोन को किसी टेबल के नीचे रख दीजिए और उसपर कॉल कीजिए।
 
4. आपका फोन बिना किसी आवाज के बजेगा और रिसीव भी हो जाएगा। हेड फोन के जरिए आप उस व्यक्ति की सारी बातें सुन सकते हैं। जिसके लिए आप जासूस बने हैं

No comments: